वानी

Add To collaction

आर्यन- इश्क़ की अनोखी दास्तां चैप्टर 22

आर्यन 22

                     मैं उनकी हूं 

अब तक आपने पढ़ा शूटिंग में कैमरा खराब हो जाता है मिस रोज़ी की फाइल आर्यन के केबिन में होती है रोज़ी कहती है की उसे शक है की कोई ये सब कर रहा है सब भागते हुए शूटिंग एरिया की तरफ जाते हैं तो जीनी गायब थी आर्यन उसे लेकर आऊंगा कहकर चला जाता है रणधीर जीनी के बाल पकड़कर उसे बेड पर पटक देता है और उसपे चिल्लाते हुए कहता है की उसकी वजह से आज उसकी ये हालत है


अब आगे

रणधीर गुस्से में चिल्लाते हुए कहता है "हम बताते हैं की तुमने क्या किया है , अगर तुम नहीं होती तो ये रियासत हमारी होती , अगर तुम नहीं होती तो वो आरव इस घर में नहीं आता और ना ही ताऊस ये सारी प्रॉपर्टी तुम्हारे नाम करते"

रणधीर उसे बालों से पकड़ का उठाता है और घूरते हुए कहता है "बस कुछ महीने उसके बाद तुम 24 साल की हो जाओगी और तुम खुद ये रियासत हमारे नाम करोगी"

जीनी उससे अपने बाल छुड़ाते हुए कहती है "ताउस मैने कुछ नहीं किया है , प्लीज़ मुझे जाने दीजिए मुझे दर्द हो रहा है"

रणधीर उसे झटके से छोड़ देता है और घूरते हुए कहता है "तुम्हे दर्द हो रहा है ,और मेरे दर्द का क्या इस घर का बड़ा बेटा मैं था लेकिन ये रियासत मुझे नहीं तुम्हे मिली तुम एक लड़की को फिर भी"

फिर थोड़ा शांत लहजे में कहता है "गलती तो उस बुड्ढे की थी,लेकिन सजा तुम्हें मिलेगी"

रणधीर किसी को आवाज लगता है तभी वहां 3 लड़कियां आ जाति हैं ,रणधीर जिनी को देखते हुए उन लड़कियों से कहता है "इसे तैयार करो,जल्दी ही मेहमान आने वाले हैं"

फिर वो वहां से चला जाता है , जीनी उन लड़कियों को देखते हुए कहती है "मुझे तैयार करने से क्या मतलब है"

उन दोनों में से एक लड़की कहती है "आज आपकी बोली लगने वाली है" उसकी बात सुन जीनी और घबरा जाती है , और उस लड़की के आगे हाथ जोड़ते हुए कहती है "प्लीज़ मुझे यहां से जाने दीजिए ,आप भी तो औरत ही हैं प्लीज़ मुझे यहां से जाने में मदद कर दीजिए"

वो दोनो लड़कियां एक दूसरे को देखती है फिर वो लड़की कहती है "अगर हमने आपको भागने में मदद की तो ये लोग हमें भी जान से मार देंगे"

जीनी कुछ पल उन दोनों को देखती है फिर शीशे के सामने बैठते हुए कहती है "आप लोग अपना काम कीजिए"

वो लड़की जीनी के कंधे पर हाथ रखते हुए कहती है "हमें माफ कर दो हम तुम्हारी मदद नहीं कर सकते" जीनी एक मुस्कान के साथ कहती है "आप फिकर मत करो मैं उनकी हूं, उनके सिवा मुझे कोई नहीं छू सकता, जिसे जितनी ताकत लगानी है लगा ले ,वो मुझे यहां से ले जायेंगे"

दोनो लड़कियां जीनी को तैयार करने लगती हैं करीब 1 घंटे बाद जीनी पूरी तरह तैयार थी उसने एक शॉर्ट ड्रेस पहनी थी जिसका गला डिप था और बैकलैस था...

खुद को ऐसे देख जीनी की आंखे नम हो जाती है तभी एक आदमी दरवाजा बजाता है और पूछता है क्या जीनी तैयार है

वो अंदर आता है तो जीनी को तैयार देख देखता ही रह जाता है तभी रणधीर कमरे में आता है और जीनी को देख कहता है "सच में मेरी भतीजी बहुत खूबसूरत है"

फिर एक तिरछी मुस्कान के साथ कहता है "इसकी अच्छी कीमत लगेगी "

और उस आदमी को।जीनी को लाने के लिए कहकर वहां से चला जाता है वो आदमी जीनी को चलने का इशारा करता है जीनी खुद से ही मन में कहती है "प्लीज आ जाइए, अगर आज आपने देर की तो आपकी जिन ,आपका जुनून कहीं टूट ना जाए"

रणधीर जीनी को हवेली से कुछ किलोमीटर की दूर एक जंगल में बने एक हवेली में ले आता है , और वहीं बीच हॉल में लाकर पटक देता है

जीनी वहां का नजारा देख दंग रह जाति है , रणधीर उसके पास पैरों पर बैठता है और उसे घूरते हुए कहता है "बहुत भरोसा था न धर्मवीर को तुझपे , जो खुद को नहीं बचा सकती वो इस रियासत को क्या बचाएगी , लेकिन तू फिकर मत कर बस कुछ महीने उसके बाद मैं खुद तुझे मार दूंगा , तब तक थोड़ा पैसा तो कमा लूं"

उसके बाद रणधीर उसे खड़ा करता है और सबको देखते हुए कहता है "जो सबसे ज़्यादा कीमत लगाएगा ये खूबसूरत चीज उसकी, और जरा ध्यान से कच्ची कली है , बाकी आप लोग खुद समझदार हैं"

जीनी को उन लोगों को देख डर लग रहा था तो वो वहां से भाग जाना चाहती थी लेकिन हर तरफ गार्ड और रणधीर के गुंडे थे वो कुछ नहीं कर पा रही थी"

तभी एक आदमी जिसकी उम्र करीब 40-42 की होगी वो जीनी को अपनी गंदी नजरों से देखते हुए कहता है "मैं इसकी कीमत पूरे पांच लाख लगाता हूं"

तभी एक और आदमी कहता है "पूरे 7 लाख" सब जीनी को अपनी गंदी नजरों से देख रहे थे और कीमत लगा रहे थे और उन सबके बीच जीनी अपनी आंखो में आंसू लिए खड़ी थी.......

तभी एक आदमी कहता है पूरे दस लाख.... किसी और को ना बोलता देख रणधीर कहता है "बस इतनी सी कीमत ,अरे एक बार चीज देखो उसके बाद दाम लगाओ एक दम फ्रेश है"

उसने इतना कहा था कि लोग कीमत बढ़ाने लग जाते हैं

तभी उस कमरे में एक आवाज गूंजती है "उसकी कीमत लगा सके यहां कोई इतना भी अमीर नहीं है"

तेरे इश्क में हर हद को पार कर देंगे तू हमारे साथ तो चल हम रास्ते तेरे नाम कर देंगे

जो नजर तक उठाई किसी ने तुझपर हम उन नजरों को जिस्म से अलग कर देंगे

क्या आर्यन जीनी को बचा पाएगा ? क्या आज आर्यन की जीनी नीलाम हो जायेगी ? कौन है वो शख्स जो हॉल में आया है? क्या जीनी नीलाम हो जायेगी या कोई बचा पाएगा उसे? जीनी का विश्वास जीतेगा या रणधीर की चाल?

जानने के लिए पढ़ते रहिए मेरी कहानी आर्यन इश्क की अनोखी दास्तान मिलते हैं अगले चैप्टर में तब तक के लिए बाय बाय

@रीडर्स आपको मेरी कहानी कैसी लग रही है अपनी राय जरूर दें और अगर कहानी पसंद आ रही है तो सपोर्ट करें, और जो कमेंट करते हैं उनका तहे दिल से धन्यवाद

       वानी

   15
3 Comments

Madhumita

18-May-2023 06:27 PM

Nice 👍🏼

Reply

Natasha

17-May-2023 08:49 AM

Nice

Reply